Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi
यदि हम बात करें Neurobion Forte Tablet की तो ये एक प्रकार का Dietary Supplement है जो की विटामिन B श्रेणी के विटामिनों का मिश्रण है। जिसमें विटामिन B1, B2, B3, B5, B6 और B12 हैं। ये विटामिन B Complex हमारे शरीर की कार्यप्रणाली के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आपको Neurobion Forte Tablet के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। तो इस लेख में हम आपको बताएंगे की Neurobion Forte Tablet के क्या क्या उपयोग हैं? ( Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi ) , Neurobion Forte Tablet क्या होती है? ( What is Neurobion Forte Tablet in Hindi ) , Neurobion Forte Tablet के क्या साइड इफेक्ट्स हैं? ( Side effects of Neurobion Forte Tablet in Hindi ) , Neurobion Forte Tablet का सेवन कैसे करें? ( How to take Neurobion Forte Tablet in Hindi ), Neurobion Forte Tablet लेते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ( Neurobion Forte Tablet Warning and Precautions in Hindi ) आदि।
निसंदेह आप Neurobion Forte Tablet के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, इसलिए आप यहां पर आए हैं। इसलिए हम आपसे वादा करते हैं की हम आपको इस लेख में Neurobion Forte Tablet से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। फिर भी अगर आपको पूरा लेख पढ़ने के बाद आपको कुछ कमी लगे तो हमे कमेंट करके अवगत कराए ताकि हम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी उपलब्ध करवा सके।
Neurobion Forte Tablet क्या होती है? What is Neurobion Forte Tablet in Hindi?
यदि हम बात करें Neurobion Forte Tablet की तो ये एक प्रकार का Dietary Supplement है जो की विटामिन B श्रेणी के विटामिनों का एक मिश्रण है। जिसमें विटामिन B1, B2, B3, B5, B6, B7, B9 और B12 आदि शामिल हैं। ये विटामिन हमारे शरीर के कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जैसे की Nerve Function, ऊर्जा के निर्माण, तथा लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में ये विटामिन काफी अहम भूमिका निभाता है।
Neurobion Forte Tablet एक प्रकार का विटामिन B Complex Supplement है जो शरीर में विटामिन B की कमी को पूरा करता है। तथा इसी के साथ नसों के दर्द, एनीमिया, तथा न्यूरोपैथी जैसी समस्याओं में भी ये काफी फायदेमंद होता है।
ये दवा आपको टैबलेट के रूप में मिलेगी जो डॉक्टर की सलाह या बिना सलाह के आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।
तथा इस सप्लीमेंट की खुराक व्यक्ति की उम्र और स्तिथि के हिसाब से तय की जाती है। इसलिए आपको बिल्कुल सही मात्रा का पता लगाना है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Read Also: विटामिन K के फायदे | Vitamin K Benefits in Hindi
Neurobion Forte Tablet के क्या क्या उपयोग होते हैं? Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi
वैसे तो Neurobion Forte Tablet एक विटामिन B के लेवल को Maintain करता है। फिर भी इसके अलावा ये कई Medical Conditions में भी सहायक होता है। जिनका वर्णन निम्न प्रकार से है:
Nerve Function में सहायता में करना
विटामिन B में खासतौर पर विटामिन B6 और B12 आपके तंत्रिका तंत्र की कार्य प्रणाली में अहम भूमिका निभाते हैं। ये विटामिन Myelin के उत्पादन मैं सहायता करते हैं। Myelin एक ऐसा सब्सटेंस होता है स्व तंत्रिकाओं से बाहर घिरा हुआ होता है जो सिग्नल्स को पहुंचाने में मदद करता है। यदि आप विटामिन बी सप्लीमेंट का सही मात्रा में उपयोग करते हैं तो इससे आपका तंत्रिका तंत्र मजबूत होगा तथा तंत्रिका को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होगा। इसी के साथ आपको नसों में होने वाले दर्द, सूनापन तथा झनझनाहट मैं भी कमी देखने को मिलेंगी।
RBC के उत्पादन में सहायता करना
विटामिन बी 12 और B9 आपके शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। क्योंकि ये विटामिन आपके DNA के निर्माण में सहायक होते हैं और DNA लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के काफी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए Neurobion Forte Tablet आपको एनीमिया से बचाती है।
शरीर में ऊर्जा बढ़ाना
अगर हम बात करें विटामिन बी की तो आपके शरीर में ऊर्जा के निर्माण के लिए ये काफी आवश्यक विटामिन होता है। विटामिन B1, B2, B3, और B5 अपनी भूमिका तब निभाते हैं जब आपका खाया हुआ भोजन ऊर्जा में परिवर्तित होता है। इसलिए Neurobion Forte Tablet आपके शरीर में ऊर्जा को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होता है खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनके शरीर में विटामिन बी की कमी होती है।
बालों तथा त्वचा की सेहत बनाएं रखने में
विटामिन बी बालों, त्वचा तथा नाखूनों की सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण विटामिन होता है। क्योंकि विटामिन B7 ( Biotin ) स्वस्थ त्वचा, बाल तथा नाखूनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसी कारण Neurobion Forte Tablet आपके नाखूनों के टूटने, बाल झड़ने, तथा त्वचा पर चकते पड़ने जैसी समस्याओं के निदान के लिए काफी महत्वपूर्ण सप्लीमेंट है।
मानसिक स्वास्थ्य में उपयोगी होना
यदि बात करें विटामिन बी की तो ये आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण विटामिन होता है। क्योंकि विटामिन बी12 और folate, Neurotransmitters के उत्पादन में काफी अहम भूमिका निभाते हैं जैसे की डोपामिन और सेरोटोनिन। ये हार्मोन्स हमारी मनोदशा और व्यवहार को नियंत्रित करते हैं। इसीलिए Neurobion Forte Tablet का उपयोग आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि इसके सेवन से आपको चिंता और अवसाद के लक्षणों में कमी आयेगी।
Neurobion Forte Tablet के दुष्प्रभाव | Side Effects of Neurobion Forte Tablet in Hindi
वैसे तो सामान्यत Neurobion Forte Tablet के सेवन से कोई दुष्प्रभाव नही होता है। मगर किसी व्यक्ति को इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जो की निम्न प्रकार से हैं।
पेट में गड़बड़ी होना
किसी व्यक्ति को इसके सेवन से पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे की उल्टी होना, जी मिचलाना, पेट में गड़बड़ी होना आदि। ये लक्षण सामान्यत अपने आप ही ठीक हो जाते हैं तो आपको घबराने की आवश्यता नही।
एलर्जिक रिएक्शन
कुछ लोगों को Neurobion Forte Tablet में पाए जाने वाले तत्वों से परेशानी हो सकती है। जिसके कारण उनके शरीर में एलर्जी हो सकती है जिससे उनमें खुजली, सूजन, तथा सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी देखने को मिले तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अन्य दवाओं के साथ
Neurobion Forte Tablet का सेवन यदि आप Antibiotics, Anti seizure दवाओं तथा मेथोट्रेक्सेट के साथ कर रहे हैं तो आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप इनमें से किसी भी दवा का सेवन कर रहें हैं तो आपको Neurobion Forte Tablet के सेवन से पहले से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करना चाहिए।
Read Also: Zincovit Tablet क्या होती है? Zincovit Tablet Uses in Hindi
Neurobion Forte Tablet की खुराक कैसे लें ? Dosage of Neurobion Forte Tablet in Hindi
यदि आप Neurobion Forte Tablet का उपयोग करना चाहते हैं तो अपनी शारीरिक स्तिथि के हिसाब से अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। और डॉक्टर के द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही आपको इसका सेवन करना चाहिए। ऐसा इसलिए है कि आपको इस दवा की कितनी आवश्यकता है ये बात एक डॉक्टर ही बता सकता हैं क्योंकि Neurobion Forte Tablet का अधिक मात्रा में सेवन करना आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।
इसीलिए डॉक्टरों ने इसका सेवन मुंह के माध्यम से पानी द्वारा लेने की सलाह दी है। और इसकी खुराक हर एक व्यक्ति की उम्र, वजन, लिंग तथा मेडिकल हिस्ट्री के हिसाब से भिन्न भिन्न हो सकती है।
फिर भी सामान्यत एक व्यस्क को Neurobion Forte Tablet की एक टैबलेट एक दिन में एक ही बार लेने की सलाह दी गई है। जिसे की ब्रेकफास्ट के साथ या बाद में लिया जा सकता है। इसे सीधे ही निगलने की सलाह दी गई है। इसलिए इसे ना चबाए।
अगर आप कभी Neurobion Forte Tablet की एक खुराक लेना भूल जाए और अगली खुराक का समय हो गया हो तो ऐसी स्थिति में इसकी खुराक को डबल करने का प्रयास ना करें क्योंकि इससे आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।
Conclusion
हमने आपको “Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi” के माध्यम से इसके उपयोग, फायदे, नुकसान, सावधानियां और खुराक के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है।
ये एक डाइट्री सप्लीमेंट है, जिसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स पाए जाते हैं जो हमारे तंत्रिका तंत्र और ऊर्जा उत्पादन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वैसे तो इसका सेवन सुरक्षित होता है। यदि आप Neurobion Forte Tablet का सेवन करना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर को अपने Medical History के बारे में अवश्य ही अवगत कराए ताकि आपको फायदे की जगह नुकसान ना उठाना पड़े।
इस दवा को उसी हिसाब से ले जैसे आपके डॉक्टर ने सलाह दी है। क्योंकि आपके दर्द और सूजन में राहत के लिए आपको अपने डॉक्टर द्वारा बताए दिशानिर्देश से ही इसका सेवन करना चाहिए।
Disclaimer: इस लेख में जो भी जानकारी प्रदान की गई है वो कोई चिकित्सीय सलाह नहीं है। ये लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। इसलिए किसी भी दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति को किसी दवा का साइड इफेक्ट होता है तो उसके लिए हमारी वेबसाइट और उसका मालिक जिम्मेवार नहीं होगा। धन्यवाद।।