Meftal Spas Tablet Uses in Hindi?
अगर हम बात करें Meftal Spas Tablet की तो इसका मुख्य उपयोग महिलाओं के मासिक धर्म में होने वाले दर्द में किया जाता है। इसी के साथ हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की Meftal Spas Tablet के क्या क्या उपयोग हैं? ( Meftal Spas Tablet Uses in Hindi ) , Meftal Spas Tablet के क्या क्या फायदे हैं? ( Meftal Spas Tablet Benefits in Hindi ), Meftal Spas Tablet के क्या साइड इफेक्ट्स हैं? ( Meftal Spas Tablet Side effects in Hindi ).
इन सभी बातों के अलावा हम आपको ये भी बताएंगे की Meftal Spas Tablet की कितनी खुराक लेनी चाहिए तथा किस स्तिथि में लेनी चाहिए। इसीलिए Meftal Spas Tablet से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
Meftal Spas Tablet क्या होती है? What is Meftal Spas Tablet in Hindi?
यदि हम बात करें Meftal Spas Tablet की तो यह Tablet, Dicyclomine और Mefenamic Acid के संयोजन से बनी है। जो महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान होने वाली पीड़ा, मांशपेशियों में ऐंठन, दर्द, सूजन आदि के उपचार के लिए उपयोग में लाई जाती है।
इसके अलावा Meftal Spas Tablet के सेवन से शरीर में अधिकतर दर्दों से राहत मिलती है।
एक बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि दवा का सेवन उसी हिसाब से करना चाहिए जिस हिसाब से डॉक्टर ने आपको बताया है। क्योंकि रोग के इतिहास और रोगी की अवस्था के कारण दवाई की खुराक और अवधि में अंतर होता है। इसलिए इस बात को नजरंदाज ना करें।
Meftal Spas Tablet के क्या क्या उपयोग हैं? Meftal Spas Tablet Uses in Hindi?
Meftal Spas Tablet के उपयोग निम्नलिखित रूप से दिए गए हैं:-
- इस दवा के सेवन से आपको मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन से राहत मिलती है।
- मासिक धर्म के दौरान होने वाली भारी ब्लीडिंग को रोकने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- इसी के साथ Meftal Spas Tablet का उपयोग ( Meftal Spas Tablet Uses in Hindi ) शरीर के अन्य दर्दों में भी फायदेमंद है, जैसे की दांत दर्द, कमर दर्द, गठिया दर्द, पेट दर्द , सिरदर्द तथा मांसपेशियों में ऐंठन आदि।
Meftal Spas Tablet के क्या क्या दुष्प्रभाव हैं? What are the Side Effects of Meftal Spas Tablet in Hindi?
अगर आप Meftal Spas का सेवन कर रहे हैं और उस दौरान आपको निम्नलिखित में से किसी प्रकार के लक्षण देखने को मिले तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- दिल की धड़कन बढ़ना
- बेचैनी होना
- पेट में अल्सर होना
- उल्टी होना
- आखों में परेशानी होना
- कब्ज होना
- मूत्र की मात्रा कम होना
- चक्कर आना
- नींद न आना
- शरीर में कमजोरी महसूस होना
- संभोग में अरुचि होना
यदि आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो तो चिकित्सीय सलाह अवश्य लें। इसके अलावा ये भी हो सकता है की आपको इनसे अलग लक्षण देखने को मिले, तो ऐसी स्थिति में भी आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
Read Also: Brufen Tablet क्या है? Brufen Tablet Uses in Hindi?
Meftal Spas Tablet के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
- यदि आपको किडनी से संबंधित कोई बीमारी है तो आपको इस दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर को बताना चाहिए। क्योंकि किडनी के गंभीर रोगियों को मेफ्टल स्पास दवा लेने की सलाह नहीं दी जाती।
- यदि आपको लीवर से संबंधित कोई बीमारी है तो आपको मेफ्टाल स्पास का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।
- इस दवा का सेवन आप खाना खाने के बाद कर सकते हैं। तथा इसे बिना चबाए ही निगले।
- अगर आपको उच्च रक्तचाप तथा हृदय संबंधित कोई बीमारी है तो Meftal Spas के सेवन से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- यदि आप अपने बच्चे को स्तनपान करवा रही हैं तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए।
- Meftal Spas को न ही धूप में और न ही फ्रिज में स्टोर करना है। इसे आप अपने कमरे में सामान्य तापमान पर रख सकते हैं।
- Meftal Spas के सेवन से पहले आपको अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देनी चाहिए
- यदि Meftal सपा का उपयोग लम्बे समय से कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को दिखाएं तथा जरूरी जांच अवश्य करवा लें।
Meftal Spas Tablet का सेवन कब नहीं करना चाहिए? In Which Conditions You Should Avoid Meftal Spas Tablet Uses in Hindi?
- गंभीर किडनी रोग में
- दमे के रोगी को
- लीवर संबंधित रोगों में
- हृदय संबंधित बीमारियों में
- गुर्दे में कैंसर वाले रोगी को
- हाइपरथायराइडिज्म
- एनीमिया के दौरान
Disclaimer: इस लेख में जो भी जानकारी प्रदान की गई है वो कोई चिकित्सीय सलाह नहीं है। ये लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। इसलिए किसी भी दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति को किसी दवा का साइड इफेक्ट होता है तो उसके लिए हमारी वेबसाइट और उसका मालिक जिम्मेवार नहीं होगा। धन्यवाद।।