आज इस लेख में हम आपको Sinarest tablet in hindi, Sinarest tablet uses in hindi, Sinarest side effects in hindi आदि के बारे में बताएंगे। अगर आप Sinarest tablet के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढे।
Sinarest की जानकारी
Sinarest डॉक्टर के पर्चे (prescription) द्वारा मिलने वाली दवाई है, जो टैबलेट(Tablet), सिरप(Syrup) स्प्रे( Spray), ड्रौप(Drop), के रूप में उपलब्ध है। इनके अलावा, Sinarest के कुछ अन्य प्रयोग भी हैं, जिनकी जानकारी आपको आगे लेख में मिलेगी।
चलिए जानते हैं सिनारेस्ट कैसे काम करता है (How Sinarest works in hindi), इसके दुष्प्रभाव क्या हैं। इसके साथ ही क्या सावधानी रखनी चाहिए (What are the precautions of Sinarest in hindi).
इसके अलावा कब इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ( what should be the dosage of sinarest in hindi). Sinarest की खुराक मरीज की उम्र, लिंग तथा रोगी के पीछे की स्वास्थ्य संबंधित समस्या को ध्यान में रख कर निर्धारित की जाती है।
इस दवा की सही मात्रा इस बात पर निर्भर करती है, कि रोगी की मुख्य बीमारी क्या है? और उसका किस तरीके से इलाज चल रहा है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए खुराक वाले भाग में जाकर पढ़ें।
Read Also: Wepox 4000 Injection क्या है? What is Wepox 4000 Injection in Hindi?
Sinarest के फायदे और उपयोग करने के तरीके – Sinarest Benefits & Uses in Hindi
सिनारेस्ट की संरचना – Sinarest Composition in Hindi
Sinarest के अंदर जेनेटिक एसिटामिनोफेन(acetaminophen), सीडोफेथेडिन (pseudoephedrine) और क्लोरफेनिरामाइन (chlorpheniramine) पाया जाता है। नीचे इन सभी के प्रभावों के बारे में थोड़ा विवरण दिया गया है।
- एसिटामिनोफेन(acetaminophen in hindi)– दर्द में राहत तथा बुखार कम करने में उपयोगी होता है।
- क्लोरफेनिरामाइन (chlorpheniramine in hindi) – एक एंटीहिस्टामाइन drug है,यह ऐलर्जी को कम करती है।
- सीडोफेथेडिन (pseudoephedrine in hindi ) – यह एक सर्दी खांसी की दवा है इसीलिए यह जुकाम खांसी से राहत प्रदान करता है।
Sinarest की खुराक तथा उपयोग करने का तरीका – Sinarest Dosage & How to Take in Hindi
Sinarest की खुराक अधिकतर मामलों में दी जाने वाली दवाई है। हर रोगी को इसकी खुराक देने से पहले इस बात का विशेष ध्यान दें, कि हर रोगी और उनके रोग की history अलग-2 हो सकती है।
इसलिए रोग,रोगी के लक्षणों, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास आदि चीजों को देखकर ही Sinarest की खुराक सभी के लिए अलग-2 हो सकती है।
कौन-2 सी बीमारियों में Sinarest ना लें – Sinarest Contraindications in Hindi
अगर आम निम्नलिखित रोगों से ग्रस्त हैं तो Sinarest की खुराक ना लें, क्योंकि इससे आपकी स्थिति और बिगड़ सकती है। यदि आपका चिकित्सक आपकी स्तिथि को समझ जाता है और वह इस दवा के सेवन की सलाह देता है तो आप इन रोगों में भी Sinarest ले सकते हैं –
- ह्रदय संबंधी रोग – Heart diseases
- काला मोतियाबिंद – Black cataract
- दवाइयों से एलेर्जी होना – Drug allergic reaction
- लिवर की बीमारी – Liver disease
- गुर्दा रोग – Kidney disease
- मधुमेह – Diabetes
- दमा – Asthma
- थाइरॉइड – Thyroid
- शराब की लत होना – Alcohol Addicted