Insulux Capsule Uses in Hindi: सबसे पहले तो हम आपका हमारी वेबसाइट पर आने के लिए स्वागत करते हैं। Insulux Capsule एक आर्युवेदिक औषधि है जिसका निर्माण Vokin Biotech द्वारा मधुमेह के रोगियों के लिए किया गया है। इस दवा से संबंधित अन्य जानकारियां जैसे की Insulux Capsule क्या है? ( What is Insulux Capsule in Hindi), Insulux Capsule के क्या फायदे हैं? (Uses of Insulux Capsule in Hindi), Insulux Capsule ingredients in Hindi, Insulux Capsule काम कैसे करती है? (Working of Insulux Capsule in Hindi), Insulux Capsule के दुष्प्रभाव क्या हैं? ( Side Effects of Insulux Capsule in Hindi), How to use Insulux Capsule in Hindi? आदि को आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे।
अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो आपको अपने शरीर में शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखना चाहिए जिसके लिए आपको आयुर्वेदिक तरीके अपनाने चाहिए। आज हम आपको वही तरीके बताएंगे इसलिए इस लेख को अन्त तक पढ़े, ताकि हमारा एक छोटा सा प्रयास आपको बेहतरीन फायदे पहुंचा सके।
Insulux Capsule क्या होता है? What is Insulux Capsule in Hindi?
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं की Insulux Capsule एक आर्युवेदिक औषधि है जो Vokin Biotech द्वारा बनाई गई है। इस औषधि का मुख्य उद्देश्य मधुमेह के रोगियों में रक्त के अंदर शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना है। रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सबसे अहम भूमिका अग्नाश्य (पैंक्रियाज) निभाती है। और इस दवा के सेवन से आपकी पैंक्रियाज कार्यप्रणाली बेहतर होती है।
ये औषधि पूर्ण रूप से प्राकृतिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनी हुई है। इसलिए इस दवा के सेवन से आपको किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होंगे। इसके अलावा ये औषधि कई अन्य बीमारियों में भी फायदा करती है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
Insulux Capsule के घटक क्या हैं और उनके क्या उपयोग हैं? Insulux Capsule Ingredients and Uses in Hindi
- Gymnema Sylvestre ( गुड़मार): गुड़मार का इस्तेमाल शुगर के उपचार के लिए किया जाता है। इसके नाम से ही लगता है की ये शर्करा के मारने वाला।
- Curcuma Longa (हल्दी): हल्दी के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं इसलिए ये हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करती है। इसके सेवन से रक्त में शुगर लेवल कम होता है।
- Momordica Charantia (करेला): मधुमेह के रोगियों के लिए करेला एक वरदान का काम करता है। इसका आकार भी पैंक्रियाज जैसा होता है। प्राकृतिक चिकित्सा में बताया गया है जिन फल और सब्जियों का आकार हमारे शारीरिक अंगों से मिलते हैं वो फल उस अंग के लिए विशेष लाभकारी होते हैं।
- Tregnella Foenum-graecum (मेथी): मेथी का इस्तेमाल भी मधेमुह के रोगियों के लिए वरदान साबित होता है। क्योंकि इसके सेवन से आपके रक्त में शर्करा का स्तर कम होता है और शुगर को नियंत्रित करने का काम करता है।
- Azadirachta Indica (नीम): नीम के अंदर एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। तथा इसका इस्तेमाल हमारे पूर्वजों द्वारा हजारों सालों से किया जा रहा है। नीम आपके रक्त में शर्करा के स्तर को कम करने के लिए काफी फायदेमंद होता है।
- Aegla Marmelos (बेल): बेल के सेवन से आपके शरीर में इंसुलिन उत्पादन बढ़ता है। जिसके फलस्वरूप रक्त में शर्करा का स्तर नियंत्रित रहता है।
- Syzygium Cumunii (जामुन): जामुन के अंदर एंटी डायबिटीज गुण विद्यमान होते हैं। तथा ये शुगर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसलिए इसे इस दवा में उपयोग किया गया है।
- Piper nigrum (काली मिर्च): काली मिर्च के सेवन से वजन कम होता है। इसी के साथ ये पेट से जुड़ी बीमारियों में भी फायदेमंद होती है।
- Syzygium Aromaticum (लौंग): लौंग के सेवन से आपको अपच जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है।
Insulux Capsule के क्या फायदे हैं? Insulux Capsule Uses in Hindi
- Insulux Capsule के सेवन से रक्त में बढ़े हुए शुगर के लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है।
- ये कैप्सूल शरीर में ऊर्जा बढ़ाने का कार्य करता है।
- शुगर के लेवल को नियंत्रित करने के साथ साथ ये आपकी भूख को भी नियंत्रित करती है। तथा मीठा खाने की ललक को भी कम करती है।
- Insulux Capsule के सेवन से Stress कम होता है। जिसके फलस्वरूप Type 2 Diabetes को नियंत्रण में लाया जा सकता है।
- Insulux Capsule के सेवन से पैंक्रियाज अपना कार्य सुचारू रूप से करती है। जिसके फलस्वरूप ये Insulin हार्मोन्स का स्त्राव सुचारू ढंग से करती है।
- अभी तक 89% Diabetes से पीड़ित लोगों को इसके सेवन से फायदा हुआ है।
- Insulux Capsule के सेवन से पाचन क्रिया मजबूत होती है।
Insulux Capsule से होने वाले दुष्प्रभाव | Insulux Capsule Side Effects in Hindi
वैसे तो Insulux Capsule के कोई भी side effects नहीं होते हैं। क्योंकि ये दवा पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है जो विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से मिलकर बनी है। और ना ही अभी तक ऐसा कोई रोगी सामने आया है जिसको इसके सेवन से कोई दुष्प्रभाव हुआ हो। मगर फिर भी कुछ लोगों में इसके सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जैसे: सिर दर्द, खुजली होना, उल्टी आना, जी मिचलाना आदि। जो इसका सेवन बंद करने से स्वत ही ठीक हो जाते हैं मगर कभी दुर्भाग्यवश कुछ ज्यादा समस्या होती है तो कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
Insulux Capsule की खुराक कैसे लें?
यह दवा आपको बाजार में एक Capsule के रूप में मिलती है। जिसे की मुंह के माध्यम से लिया जाता है। अगर हम बात करें Insulux Capsule के खुराक के बारे में तो इसकी खुराक हर एक व्यक्ति कि मेडिकल स्तिथि के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। इसलिए आपको डॉक्टर द्वारा सुझाए गए तरीके से ही इसका सेवन करना चाहिए।
वैसे तो सामान्यत इस दवा को दिन में खाने के बाद एक एक गोली दो बार लिया जा सकता है। और आपको इस दवा को सीधे ही निगलना होता है, आप इसे चबाए या तोड़े नहीं। आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए वो ये की आपको इस दवा का कोर्स पूरा लेना चाहिए जबतक आपके लक्षणों में पूरी तरह से सुधार ना आ जाए। ताकि आपको रक्त में शर्करा का स्तर दोबारा ना बढ़ पाए।
इन सबके अलावा डॉक्टर आपको Insulux Capsule की खुराक में बदवाल कर सकता है जिसमें निम्न बाते निर्भर करती हैं:
- वजन
- किडनी रोग
- उम्र
- लिंग
- कोई अन्य बीमारी
Precautions and Warnings for Insulux Capsule in Hindi
आपको Insulux Capsule के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। फिर भी आपको इसके सेवन से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए:
- Insulux Capsule का सेवन डॉक्टर की निगरानी में ही करना चाहिए।
- अगर किसी व्यक्ति को Insulux Capsule में पाए जाने वाले तत्वों से किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- जिस व्यक्ति को अत्यधिक किडनी और लिवर की बीमारी है उसे भी Insulux Capsule का सेवन नहीं कराना चाहिए.
- Insulux Capsule को गर्भवती महिला और स्तनपान करने वाली महिला को नहीं देना चाहिए।
- Insulux Capsule को अन्य किसी सप्लीमेंट और आयुर्वेदिक दवा के साथ नही लेना चाहिए।
- Insulux Capsule पेट में दिक्कत कर सकता है इसलिए इसे खाने के बाद खाना चाहिए।
Insulux Capsule को कैसे खरीदे? Where to Buy Insulux Capsules in Hindi?
यदि आप Insulux Capsules को खरीदना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए Buy Now बटन के ऊपर क्लिक करें और अपना ऑर्डर कन्फर्म करें।
Insulux Capsules Supports Insulin production and Helps in Controlling Diabetes naturally.
Conclusion
जैसे की हम आपको बता चुके हैं की Insulux Capsule का उपयोग मधुमेह के रोगियों में रक्त के अंदर शर्करा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इसी के साथ हमने आपको इस लेख में बताया की “Insulux Capsule के क्या क्या उपयोग हैं? Insulux Capsule Uses in Hindi”.
अगर इसके कार्य की बात करें तो ये दवा खाने के बाद रक्त में बढ़े हुए शर्करा के स्तर को नियंत्रित करती है। अंत में हम आपको यही कहना चाहेंगे की Insulux Capsule का सेवन डॉक्टर साहब द्वारा बताए गए दिशानिर्देश के अनुसार ही करना चाहिए। धन्यवाद
Disclaimer: इस लेख में जो भी जानकारी प्रदान की गई है वो कोई चिकित्सीय सलाह नहीं है। ये लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। इसलिए किसी भी दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। इस लेख में Amazon Affiliate Link जोड़े गए हैं इसलिए अगर आप उस लिंक द्वारा कुछ खरीदते हैं तो हमें उसका थोड़ा Commission मिलता इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति को किसी दवा का साइड इफेक्ट होता है तो उसके लिए हमारी वेबसाइट और उसका मालिक जिम्मेवार नहीं होगा। धन्यवाद।।