प्रिय पाठकों आप सभी का www.HindiMedicines.Com पर स्वागत है। मेरा नाम सुनीत कुमार है और मुझे बचपन से ही खेल-कूद एंवम दौड़ लगाने मे रुचि रही है। इसलिए मैंने विज्ञान विषय से B.Sc करने के बाद फिर से “योग एंवम प्राकृतिक चिकित्सा (Yoga and Naturopathy)” से स्नातक कि पढ़ाई पूरी कि जिसमें मैंने यूनिवर्सिटी के अंदर प्रथम स्थान हासिल कर Gold Medal प्राप्त किया। उसके पश्चात मैंने Yogic Science से MA किया है।
इन सब कि पढ़ाई करने के बाद मैंने सोचा कि योग, आयुर्वेद एंवम प्राकृतिक चिकित्सा में ऐसे बहुत से उपाय हैं जिनके द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार हो सकता है। दोस्तों यह उपचार बहुत कम खर्चीला है और काफी फायदेमंद है।योग एंवम आयुर्वेद, ये दोनों ही भारत कि देन हैं इसलिए आपका एक भारतीय नागरिक होने के नाते इन सबका ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।
क्योंकि दोस्तों वर्तमान समय मे इतनी गंभीर बीमारियाँ फैलती जा रही हैं जिनके इलाज के खर्च को वहन कर पाना हर नागरिक के लिए संभव नहीं है।और मेरे प्यारे दोस्तों मैंने HindiMedicines.Com इसीलिए बनाई है ताकि जो लोग बीमारियों से बचना चाहते हैं एंवम वो लोग जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित हैं उनको सही जानकारी
मिल सके तथा अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रख सकें।
दोस्तों HindiMedicines.Com हिन्दी में बनाने का मुख्य लक्ष्य यह है कि जो लोग अंग्रेजी भाषा को अच्छे से नहीं समझ सकते एंवम स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं जिससे कि वो स्वयं एंवम अपने संपूर्ण परिवार को स्वस्थ रख सकें। जिससे आम आदमी भी आरोग्य जीवन का आनंद उठा सके ।
आजकल जो भी दवाइयाँ आती हैं या ज्यादातर जीतने भी नूट्रिशन एंवम सपलीमेंट्स (Nutrition and Supplements) आते हैं।उन सभी के ऊपर अंग्रेजी में जानकारी होती है इस कारण आम लोगों को पता भी नहीं चलता है कि हमें हमारे जीवन में क्या –क्या खाना चाहिए इसलिए दोस्तों आपको HindiMedicines.Com पर सभी प्रकार कि स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान मिलेगा।
HindiMedicines.Com पर आपको ऐसी बहुत सी जानकारियाँ मिलेंगीं जिनसे आप अपनी बीमारी का बिना कोई सर्जरी एंवम ऑपरेशन करवाये इलाज कर सकते हैं । हम जिस प्रकार कि जानकारियाँ आपको देंगे उनमे आपको धैर्य रखने कि आवश्यकता है। आप अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें तथा निरंतर स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने वाले तरीकों का पालन करते रहें ।
हम आपको यहाँ पर योग एंवम आयुर्वेद, नूट्रिशन एण्ड डाइट (Nutrition and Diet), प्राकृतिक चिकित्सा, घरेलू नुस्खे एंवम विभिन्न प्रकार कि बीमारियों के बारे में और उनके उपचार कि विधियाँ तथा दवाइयों व औषधियों के गुणों के बारे मे विस्तरित जानकारी प्रदान करेगी। इसी कि साथ-साथ आपको स्वस्थ जीवन जीने के बारे में एंवम स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दी जाएंगी । जो कि आपके व आपके परिवार के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगी।
अंत में आपका धन्यवाद करते हुए कहता हूँ कि “आरोग्यता ही जीवन है” इसलिए मेरे प्यारे दोस्तों आरोग्य जीवन प्राप्त करने के लिए HindiMedicines.Com के साथ सदैव बने रहें ।