9e5 Health Drink Uses in Hindi: अगर मार्केट में देखा जाए तो आजकल 9e5 Health Drink काफी लोकप्रिय हो चुकी है। तो स्वाभाविक सी बात है की आपके मन में भी सवाल आया होगा की आखिर इस ड्रिंक में ऐसा क्या है जो ये इतनी पॉपुलर हो गई है। आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम ये पोस्ट लिख रहे हैं ताकि आप जान पाए की आखिर 9e5 Health Drink क्या है? ( What is 9e5 Health Drink in Hindi) , 9e5 Health Drink के क्या उपयोग हैं? ( 9e5 Health Drink Uses in Hindi), 9e5 Health Drink के फायदे और नुकसान आदि।
इसके अलावा भी इस ड्रिंक से जुड़े सभी छोटे बड़े सवाल में हम इस लेख में लिखने वाले हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को बड़े ही ध्यान से पूरा पढ़े ताकि आप 9e5 Health Drink के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर पाएं और इसके सेवन से अधिक से अधिक लाभ उठा पाएं।
9e5 Health Drink क्या है? What is 9e5 Health Drink in Hindi?
दोस्तों 9e5 Health Drink एक आयुर्वेदिक तरीके से बनाया गया प्राकृतिक पेय है, जिसे ताजा प्राकृतिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है। इसमें उन जड़ी बूटियों को मिलाया जाता है जिनमें प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सीडेंट और शारीरिक प्रतिरक्षा तंत्र बढ़ाने वाले गुण विद्यमान हों। ताकि लोगों को गठिया, कैंसर और अस्थमा जैसी बीमारियों में प्राकृतिक रूप से सहायता हो सकें।
अगर इस ड्रिंक की बात करें तो ये आपको Sachet में मिलती है, जिसके अंदर सभी महत्वपूर्ण विटामिंस, मिनरल्स, एंजाइम्स, और खनिज लवण पाए जाते हैं जो आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। जिसके सेवन से आपको उन सभी आवश्यक तत्वों की पूर्ति होती है जो एक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक होते हैं।
कम्पनी का ये दावा है की दुनिया के अंदर यही एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है जिसके अंदर आपको सबसे ज्यादा ORAC Value मिलती है। अगर इसके एक पाउच की बात करें तो उसमें 63,763.43 ORAC Value होती है।
ORAC Value क्या होती है?
आपको ORAC Value का नाम सुनने के बाद ये इच्छा जरूरी हुई होगी की आखिर ये ORAC Value है क्या? तो इसी की जानकारी देते हुए हम आपको बताते हैं की इसे Oxygen Radical Absorbance Capacity के नाम से जाना जाता है। इसे NIH द्वारा विकसित किया गया था। जो की किसी भी Food के अंदर उसके एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा को मापने के लिए उपयोग की जाती है।
इसलिए जिस भी भोजन के अंदर ORAC Value जितनी अधिक होगी वह भोजन उतना ही शक्तिशाली और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होगा।
Specifications of 9e5 Health Drink
Product Specifications | |
---|---|
Product Type | Health Drink |
Product Weight | 1 लीटर |
Capacity | 30 पाउच |
Brand | On & On |
Read Also: 8 Best Women Multivitamin Tablet in Hindi
9e5 Health Drink Ingredients in Hindi
इसमें पाए जाने वाले इंग्रेडिएंट्स निम्न प्रकार हैं:
- आमला
- एलोवेरा
- नोनी
- स्ट्राबेरी
- Wild Berry
- Blue Berry
- Raspberry
- Blackberry
- Blackcurrant
- Elderberry
- Cranberry
- Goji Berry
- Red Currant
- Cherry
9e5 Health Drink के फायदे क्या हैं? 9e5 Health Drink Uses in Hindi
9e5 Health Drink एक ऐसा पेय पदार्थ है जो आपके शरीर से Oxidative Stress को कम करने का काम करती है। इससे नियमित सेवन से आपकी शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है। इसी के साथ इसके अंदर विटामिंस और मिनरल्स भी पाए जाते हैं जो आपके सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। तो आगे जानते हैं 9e5 Health Drink के उपयोग से आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं?
- 9e5 Health Drink के नियमित सेवन से आपके शरीर में Oxidative Stress कम होता है, क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार की बेरीज पाई जाती हैं l इसलिए ये आपके शरीर में कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाती है। इसी के साथ ये आपको विभिन्न प्रकार के संक्रमण से भी बचाता है। और ये आपके शारीरिक प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाकर Damage हुई कोशिकाओं की भी मरमत करता है।
- इस ड्रिंक के अंदर प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इसके एक पाउच में 63,763.43 ORAC Value होती है। 9e5 Health Drink के अंदर सबसे ज्यादा ORAC Value पाई जाती है। इसलिए ये आपके एंटीऑक्सीडेंट की आपूर्ति करता है। और आपके शरीर में कोशिकाओं को Free Radicals से बचाता है जिसके फलस्वरूप आपके शरीर में कैंसर जैसी कोशिकाएं नही पनप पाती और आप कैंसर जैसे भयानक रोग होने से बच जाते हैं।
- 9e5 Health Drink के नियमित सेवन से आप हृदय संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और ये धमनियों की दीवारों पर प्लेग को जमा नहीं होने देते हैं और शरीर में रक्त के प्रवाह को सुचारू रूप से चलने में सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा ये बुरे कोलेस्ट्रॉल को भी नष्ट करता है। जिससे आपका हृदय स्वस्थ रहता है।
- इस ड्रिंक के अंदर Anti Aging गुण भी विद्यमान होते हैं। क्योंकि इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट के साथ साथ विटामिन C भी विद्यमान होता है, तथा कोलेजन का अच्छा निर्माण होता है जिसके फलस्वरूप आपकी त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहती है। तथा आपकी त्वचा पर झुर्रियां भी कम होती हैं। इसलिए इस ड्रिंक का नियमित सेवन आपकी त्वचा को लम्बे समय तक स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है।
Read Also: कपिवा हेयर केयर जूस के चमत्कारी फायदे
9e5 Health Drink का सेवन कैसे करें?
इस ड्रिंक का सेवन करना बेहद ही आसान है क्योंकि ये पाउच की फॉर्म में आती है। तथा इसे सुबह और शाम दोनो समय ले सकते हैं। अगर आपको इसके बेहतर नतीजे लेने हैं तो आप इसे सुबह खाली पेट 150 Ml पानी में एक पाउच मिलाए और पी लें। वहीं अगर आप शाम को लेना चाहते हैं तो इसे खाना खाने से 2 घंटे पहले लें। ताकि आपको बेहतर से बेहतर नतीजे मिल सकें। इसका नियमित सेवन आपको काफी अच्छे रिजल्ट्स देगा इसलिए इसका सेवन रोजाना करें।
इसके सेवन से पहले अपने रोग की स्तिथि अपने डॉक्टर को बताए और उसी की सलाह अनुसार इसकी खुराक और अवधि तय करें क्योंकि हमारा उद्देश्य केवल आपको शिक्षित करना है। इसलिए बेहतर नतीजे पाने के लिए डॉक्टर की सलाह आवश्यक है।
Read Also: प्रोटिनेक्स पाउडर के फायदे,नुकसान व सेवन विधि |
9e5 Health Drink के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
अगर हम बात करें इस ड्रिंक के दुष्प्रभावों के बारे में तो पूरी दुनिया में केवल 1% लोग ही ऐसे हैं जिन्हें इसके सेवन से थोड़े बहुत Side Effects देखने को मिलते हैं। क्योंकि इसके अंदर काफी प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जिसके कारण लोगों को उन तत्वों के कारण कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं, खुजली होना, त्वचा पर Rashes होना, हल्के दस्त लगना, हल्की डकार आना, थोड़ी सांस लेने में दिक्कत होना।
इनमें से अधिकतर ऐसे लक्षण होते हैं जो शरीर की सफाई करते हैं। अगर आपके इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट्स देखने को मिले तो आप 2 खुराक छोड़ दे और ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें। ऐसा करने से अधिकतर लक्षण 24 घंटे के अंदर ही अपने आप खत्म हो जाते हैं। तथा इसके 4-5 दिनों बाद आप फिर से इसका सेवन शुरू कर सकते हैं।
Read Also: कपिवा गेट स्लिम जूस के फायदे | Kapiva Get Slim Juice Benefits in Hindi
FAQ
ये एक आयुर्वेदिक पेय है जिसमें जामुन, और काफी प्रकार की Berries के अवयव पाए जाते हैं जिसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं और इसलिए ये शारीरिक प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है।
9e5 हेल्थ ड्रिंक की एक पाउच को 150 ML पानी में अच्छे से मिलाकर खाली पेट लें।
अगर आपको इस ड्रिंक से अच्छे फायदे लेने हैं तो कम से कम एक महीना इसका नियमित सेवन करना होगा।
इस ड्रिंक के एक पैक की कीमत ₹2300 के आसपास है, और इसमें 30 पाउच आते हैं।
Conclusion
आज के इस लेख में आपने जाना की 9e5 Health Drink क्या है? और 9e5 Health Drink Uses in Hindi क्या हैं? इसके अलावा आपने ये भी जाना की इसका सेवन कैसे करते हैं और इसके अंदर कौन कौन से इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं। इसी के साथ आपने इसे सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जाना।
दोस्तों अगर आपको 9e5 Health Drink के बारे में हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि आपके सगे संबंधी भी इसके सेवन से इसका फायदा उठा पाएं। अगर इसी जुड़ा कोई सवाल है तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछे