Urotex Forte Tablet Uses in Hindi?
साथियों अगर हम बात करें Urotex Forte की तो इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से प्रोस्टेटाइटिस बीमारी के उपचार के लिए किया जाता है। इसके अलावा हम आपको इस लेख द्वारा बताएंगे की Urotex Forte के क्या क्या उपयोग हैं? ( Urotex Forte Tablet Uses in Hindi ) , Urotex Forte के क्या क्या फायदे हैं? ( Urotex Forte Tablet Benefits in Hindi ), Urotex Forte Tablet के क्या साइड इफेक्ट्स हैं? ( Urotex Forte Tablet Side effects in Hindi ).
इन बातों के अलावा हम आपको ये भी बताएंगे की Urotex Forte Tablet की कितनी खुराक लेनी चाहिए तथा किस स्तिथि में लेनी चाहिए। इसीलिए Urotex Forte Tablet से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल करने के लिए इस लेख के अंत हमारे साथ बने रहें। ताकि आप Urotex Forte Tablet के बारे में हर एक छोटी बड़ी बात को जान ससकें
Urotex Forte Tablet क्या होती है? What is Urotex Forte Tablet in Hindi?
Urotex Forte Tablet एक ऐसी दवा है जो विभिन्न प्रकार के यूरिनरी ट्रैक्ट डिसऑर्डर के उपचार में उपयोग की जाती है। इसके अंदर कई एक्टिव इंग्रेडिएंट होते है जो मिलकर पेशाब का बार बार आना, दर्द, आदि के लक्षणों में सुधार करते हैं। ये एक्टिव इंग्रेडिएंट हैं Methenamine, Methyl Salicylate, Sodium Salicylate, और Benzoic Acid आदि।
इसमें Methenamine, यूरिनरी एंटीसेप्टिक होता है जो पेशाब के अंदर बनने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। इसके अलावा Sodium Salicylate और Methyl Salicylate, NSAIDs दवा है जो दर्द और सूजन में राहत प्रदान करती है। तथा Benzoic Acid एक हल्का एंटीसेप्टिक होता है जो पेशाब में एसिडिटी कम करती है, जिससे यूरिनरी ब्लैडर में irritation कम होती है।
Urotex Forte Tablet के क्या क्या उपयोग हैं? Urotex Forte Tablet Uses in Hindi
- इस दवा के इस्तेमाल से Urinary Tract Infections ( UTIs ) में राहत मिलती है।
- अन्य UTIs जैसे की Cystitis और Urethritis में भी Urotex Forte Tablet काफी फायदेमंद होती है।
- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन दोबारा होने से बचाती है।
- ये दवा अन्य पेशाब संबंधी समस्याओं जैसे की बार बार पेशाब आना, पेशाब में दौरान दर्द होना, पेशाब पर नियंत्रण न रहना आदि के उपचार में भी सहायक है।
Urotex Forte Tablet से होने वाले दुष्प्रभाव | Urotex Forte Tablet Side Effects in Hindi
वैसे तो Urotex Forte Tablet के side effects सभी लोगों में देखने को नहीं मिलते हैं। फिर भी कुछ लोगों में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं जो निम्न प्रकार से हो सकते हैं:
- डायरिया
- सिर दर्द
- खुजली होना
- उल्टी आना
- जी मिचलाना
- भूख कम लगना
- पेशाब का रंग गहरा होना
- त्वचा और आंखे पीली होना
- पेट दर्द होना
इनमें से अगर आपको कोई भी दुष्प्रभाव देखने को मिले तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए। इसी के साथ अगर आपको नीचे बताए गए लक्षणों में से कोई लक्षण देखने को मिलते हैं तो आपातकालीन स्थिति मानकर अपने डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाए।
- अत्यधिक पेट दर्द होना
- सांस लेने में दिक्कत होना
- छाती में दर्द होना
- दिल की धड़कन अनियमित होना
- मानसिक भटकाव
Read Also: Dexona Tablet क्या होती है? Dexona Tablet Uses in Hindi
Urotex Forte Tablet की खुराक कैसे लें?
यह दवा आपको बाजार में एक टैबलेट के रूप में मिलती है। जिसे की मुंह के माध्यम से लिया जाता है। अगर हम बात करें Urotex Forte Tablet के खुराक के बारे में तो इसकी खुराक हर एक व्यक्ति कि मेडिकल स्तिथि के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। इसलिए आपको डॉक्टर द्वारा सुझाए गए तरीके से ही इसका सेवन करना चाहिए।
वैसे तो सामान्यत इस दवा को दिन में खाने के बाद एक एक गोली तीन बार लिया जा सकता है। और आपको इस दवा को सीधे ही निगलना होता है, आप इसे चबाए या तोड़े नहीं।
आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए वो ये की आपको इस दवा का कोर्स पूरा लेना चाहिए जबतक आपके लक्षणों में पूरी तरह से सुधार ना आ जाए। ताकि इससे आपको ये संक्रमण दोबारा ना हो पाए।
इन सबके अलावा डॉक्टर आपको Urotex Forte Tablet की खुराक में बदवाल कर सकता है जिसमें निम्न बाते निर्भर करती हैं:
- वजन
- किडनी रोग
- उम्र
- लिंग
- कोई अन्य बीमारी
Read Also: जीवन भर स्वस्थ रहने के 20 चमत्कारी टिप्स | Best Tips for Healthy Life in Hindi
Precautions and Warnings for Urotex Forte Tablet in Hindi
आपको इस दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। फिर भी आपको इसके सेवन से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखना चाहिए:
- Urotex Forte Tablet का सेवन डॉक्टर की निगरानी में ही करना चाहिए।
- अगर किसी व्यक्ति को इसमें पाए जाने वाले तत्वों से किसी प्रकार की कोई एलर्जी होती है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
- जिस व्यक्ति को अत्यधिक किडनी और लिवर की बीमारी है उसे भी इस दवा का सेवन नहीं कराना चाहिए।
- इस दवा को गर्भवती महिला और स्तनपान करने वाली महिला को नहीं देना चाहिए।
- Urotex Forte Tablet को अन्य किसी सप्लीमेंट और आयुर्वेदिक दवा के साथ नही लेना चाहिए।
- इसके सेवन से नींद आ सकती हैं इसलिए इसे खाने के बाद ड्राइविंग ना करें।
- ये दवा पेट में दिक्कत कर सकती है इसलिए इसे खाने के साथ या खाने के बाद खाना चाहिए।
Read Also: विटामिन सी के 8 बेहतरीन फायदे | Top Vitamin C Benefits in Hindi
Conclusion
जैसे की हम आपको बता चुके हैं की Urotex Forte Tablet एक यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन को सही करने वाली दवा है। इसी के साथ हमने आपको इस लेख में बताया की Urotex Forte Tablet के क्या क्या उपयोग हैं? Urotex Forte Tablet Uses in Hindi.
अगर इसके कार्य की बात करें तो ये दवा खाने के बाद उन बैक्टेरिया को रोक देती है जिनके कारण शरीर में इन्फेक्शन फैलता है।
अंत में हम आपको यही कहना चाहेंगे की इस दवा का सेवन डॉक्टर साहब द्वारा बताए गए दिशानिर्देश के अनुसार ही करना चाहिए। धन्यवाद
Disclaimer: इस लेख में जो भी जानकारी प्रदान की गई है वो कोई चिकित्सीय सलाह नहीं है। ये लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। इसलिए किसी भी दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति को किसी दवा का साइड इफेक्ट होता है तो उसके लिए हमारी वेबसाइट और उसका मालिक जिम्मेवार नहीं होगा। धन्यवाद।।