गाय के A2 घी के लाभ – A2 Ghee ke Fayde
गाय के घी का उपयोग – Uses of A2 ghee in Hindi
देशी गाय को हमारे भारत में गोऊ माता का दर्जा दिया गया है। इसके दूध से बने हुए घी को अमृत के समान माना गया है। भारत में बहुत से घर ऐसे है जंहा भोजन में घी का उपयोग किया जाता है और बहुत से लोग तो घी को हाथ तक नही लगाते ।
लेकिन अगर आप अपने भोजन में गाय के घी को शामिल करते है, तो इससे आपके शरीर का वजन तो बढ़ता ही है साथ ही साथ आप किसी भी बीमारी का शिकार भी नही होते। देशी घी का मतलब है कि गाय के दूध से बना हुआ शुद्ध घी। इस घी को एक प्रकार की औषधी भी माना जाता है।
- माइग्रेन की समस्या से छुटकारा पायें– माइग्रेन के रोग में मनुष्य को आधे सिर में दर्द होता है। सिर के दर्द के साथ ही साथ उल्टी करने का मन करता है या उल्टी हो जाती है । माइग्रेन जैसी समस्या से निजात पाने के लिए आप देशी गाय के घी का उपयोग कर सकते है।
- प्रतिदिन दो बूंद देशी गाय के घी की नाक में डालने से माइग्रेन में राहत मिलती है । इस उपाय को रोजाना सुबह और शाम के समय करें ।
- देशी गाय के घी को नाक में डालने से एलर्जी ठीक हो जाती है और साथ ही साथ नाक की खुश्की भी दूर हो जाती है और दिमाग तरोताजा बनता है ।
- कमजोरी को दूर करे– शरीर में यदि कमजोरी लगे तो रोजाना एक ग्लास दूध में एक चम्मच देशी गाय के घी और मिश्री मिलाकर पीयें। इस तरह के उपचार को नियमित रूप से करने पर मॉसपेशियाँ और हड्डियाँ मजबूत हो जाती है। इसके साथ कब्ज और एसिडिटी की समस्या भी नही होती।
- देशी गाय के घी का सेवन करने से शरीर के आंतों और खून में उपस्थित कोलेस्ट्रोल कम हो जाता है। यह हमारे शरीर में बेकार कोलेस्ट्रोल के लेवल को सही करने में मदद करता है और शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रोल को बढ़ता है।
- देशी गाय के घी को यदि आंच पर पकाते है तो यह जल्दी नही जलता। यही कारण है कि यह घी खाने के बाद जल्दी ही पच जाता है। इस घी के उपयोग से पाचन शक्ति भी सही रहती है।
- देशी गाय के घी में बहुत अधिक मात्रा में एंटीओक्सिडेंट पाया जाता है। जिसके उपयोग से आप चेहरे की चमक को बरकार रख सकते है।
- देशी गाय के घी को स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम बनती है और स्किन में नमी बनी रहती है । यह हमारी स्किन में से डेड सेल्स को बाहर निकालती है। यदि देशी घी के साथ रोजाना चेहरे की मसाज करें तो चेहरे की चमक बढती है।
- बालों को कुदरती नमी देने के लिए घी लगायें. अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गये है तो आप अपने बालों में देशी घी लगायें। यह स्किन के साथ-साथ बालों को भी नमी देती है।
- सर्दियों के मौसम में होंठों का फटना एक आम समस्या बन गयी है। इसे ठीक करने के लिए आप तरह-तरह के लिप बाम लगाते है। लेकिन होंठों की नमी वापिस नही आती। फटे हुए होंठों पर एक बार घी लगाकर देंखे। आपको अपने आप ही असर दिखाई देगा।
A2 घी के अन्य फायदे – Other Benefits of A2 Ghee in Hindi
- दो मुंहे बालों के लिए देशी घी बहुत ही फायदेमंद है। इसके लिए घी को बालों की जड़ से लेकर अंतिम छोर तक अच्छी तरह से लगायें । घी को लगाने के बाद दो घंटे तक ऐसी ही छोड़ दें। इसके बाद सिर धो लें। इस उपचार को करने से दो मुंहे बाल से छुटकारा मिल जाता है ।
- आँखों के नीचे काले घेरे हो जाये तो रात को सोते समय देशी घी की कुछ बूंदों को आँखों के नीचे हल्के हाथों से लगायें घी को अच्छी तरह से लगाकर सो जाएँ । अगले दिन सुबह उठकर ठंडे पानी के साथ मुंह को साफ कर लें। काले घेरे की समस्या दूर हो जाती है।
- देश की जनता को आज नकली, मिलावटी, रासायनिक दुग्ध से बचना हो तो हमे अपनी गौप्रजातियों की रक्षा व् सम्वर्धन करना होगा| ना केवल गौदुग्ध, वरण गौमुत्र, गौबर और बैल शक्ति को ग्रामीण विकास, महिला शक्ति, युवा रोजगार, रसायन रहित कृषि आदि को बढ़ाना होगा |