
जानिए प्रकृति के महान चिकित्सकों के बारे में
प्रकृति रूपी चिकित्सक आपको सुन्दर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिये तत्पर है। हमारे स्वास्थ्य-निर्माण के क्षेत्र में वह विशेषज्ञ है और शत प्रतिशत वह सफल भी होती है।मनुष्य भले ही उससे विमुख हो, पर वह उस पर दया की ही वर्षा करती है। वह विश्व के चिकित्सकों में सबसे अधिक दयावान है और बाल, वृद्ध, युवा, शिक्षित, अशिक्षित एवं धनी-गरीब सबकी समान रूप से सेवा करती है।वह न तो ऑपरेशन करती है और न औषधि ही देती है और हम सभी उससे परिचित हैं और समय-समय पर उसकी सहायता भी लेते हैं वह हमारी केवल चिकित्सक ही नहीं, बल्कि मित्र बनकर हमको सदा जवानी प्रदान करना चाहती है अतःआप भी उसके साथहाथ बढ़ाकर मित्रता कीजिये। सबसे पहले आप जीवनदाता चिकित्सक सूर्य से मिलिये। प्रथम चिकित्सक सूर्य सूक्ष्म से सूक्ष्म एवं विशाल से विशाल जीव इससे शक्ति प्राप्त करता है। समस्त प्राणियों के लिये सूर्य-शक्ति अनिवार्य है। सूर्य-रश्मियों से हमारी त्वचा सशक्त एवं कांतिमय होती है और पीलापन समाप्त होकर स्वाभाविक रंग निखरता है। सूर्य रश्मियों की छत्रछाया एवं प्रकाश में ही प्राणी…