कान के रोगों के घरेलू नुस्खे
कान दर्द के घरेलू नुस्खे
- सरसों के तेल को थोड़ा हल्का गर्म करके कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलती है।
- 5ML तिल के तेल में एक लहसुन की कली डालकर थोड़ा गर्म करें। इसके पश्चात कान में 3-4 बुँदे डालकर विपरीत करवट दस मिनट तक लेट जाएं। तोड़ देर बाद आप काफी राहत पाएंगें।
- यदि आपको कान दर्द की समस्या है तो प्याज का रस निकालकर उसे हल्का गरम करें। इसके पश्चात इस रस को कान में डालें। इससे आपको कान दर्द में दर्द तुरंत आराम मिलेगा है।
कान में सूजन के घरेलू नुस्खे
- एरंड के पत्ते पर थोड़ा तेल लगाकर सेकें। फिर हल्के गर्म पत्ते को सूजन वाली जगह बांध दें। इस नुस्खे से कान की सूजन व दर्द दोनों दूर हो जाते हैं।
- कान की सूजन वाली जगह पर गुड़ और चूने का लेप लगाएं इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
कान बहने के घरेलू नुस्खे
- कान में आप थोड़ी सी स्पिरिट डाल दें। इससे आपका कान बहना बंद हो जाएगा है।
- यदि आपका कान बह रह है तो प्याज के रस को हल्का गर्म करके कान में डालें। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।
- सबसे पहले हल्दी व फिटकरी के चूर्ण को तेल में घोल लें। फिर इसे छाने, तत्पश्चात इसकी 2-3 बूंद कान में डाले, इस नुस्खे से आपका कान बहना बंद हो जाता है।
कम सुनाई देने के घरेलू नुस्खे
- हफ्ते में एक बार शुद्ध सरसों के तेल को हल्का गरम करके कानों में डालना चाहिए। यह आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।
- यदि आपको कम सुनाई पड़ने की समस्या है तो आपको 3-4 बूंदे राई के तेल की कान में डालनी चाहिए। इससे आपकी समस्या कम हो सकती है।
- शहद और अदरक के रस में थोड़ा नमक मिलाएं। फिर इस मिश्रण की 2-3 बूंदे कान में डाले इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
कान बजने के घरेलू नुस्खे
- इस समस्या में आप कान के बाहरी हिस्से पर मालिश करे, आपको अवश्य ही लाभ होगा।
- नारियल या तिल के तेल से सिर पर धारा करें।
- 100 ML दूध में 5ML देशी घी मिलाकर सुबह-2 रोजाना पिएं।
नाक के रोगों के घरेलू नुस्खे
नकसीर के घरेलू नुस्खे
- नकसीर की समस्या होने पर सबसे पहले रोगी को किसी ठंडी जगह पर ले जाएं।
- यदि पैरों में जूते हों तो उन्हें उतार दें, क्योंकि तलवों द्वारा शरीर की गर्मी बाहर निकल जाती है।
- नकसीर की समस्या में रोगी को लिटा कर उसकी नाक में प्याज का रस नाक में डालें, थोड़ी देर बाद रक्त का बहना रुक जाएगा।
- नाक की जड़ को थोड़ी देर तक दबाए रखें जिससे रक्त का बहना रुक जाएगा।
जुकाम के घरेलू नुस्खे
- गर्म दूध में हल्दी तथा गुड़ मिलाकर रोगी को पिलाने से जुकाम, कफ तथा शारीरिक दर्द में काफी राहत मिलती है।
- शहद में अदरक का रस मिलाएं। फिर इस मिश्रण की 1-1 चम्मच सुबह-शाम पियें। इससे आपका जुकाम ठीक हो जाएगा।
- दालचीनी तथा जायफल को बराबर मात्रा में लेकर पिसे। फिर इस चूर्ण को सुबह-शाम चाटे जिससे की आपको बार-बार नाक बंद होने की समस्या से छुटकारा मिल सके।
नजले के घरेलू नुस्खे
- 100 ML दूध में 2 ग्राम सोंठ का चूर्ण मिलाकर पीने से आपको नजले में राहत मिलेगी।
- दही में गुड़ व काली मिर्च मिलाकर खाने से नजले में काफी राहत मिलती है।
- नजले की समस्या में लौंग के तेल में भीगे हुए रुई के फ़ोहे को सूंघने से भी काफी फायदा मिलता है।
- एक ग्लास हल्के गरम पानी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर कुल्ला करने से आपके मुंह की बदबू दूर हो सकती है।
मुंह के रोगों के घरेलू नुस्खे
मुंह में छाले के घरेलू नुस्खे
- एक ग्लास पानी में एक चम्मच हल्दी डालकर कुछ देर तक रखें। फिर इस पानी को अच्छे से छानकर कुल्ला करें। ऐसा करने से आपके मुंह के छाले सही हो जाएंगें।
- सुबह उठते ही और रात को सोते समय छाछ से कुल्ला करना चाहिए। ऐसा करने से आपके छाले समाप्त हो सकते हैं।
- ग्लिसरीन के अंदर भुनी फिटकरी मिलाकर रूई की सहायता से अपने छालों पर लगाएं इसके कुछ देर बाद तक लार टपकने दें, इससे आपके छाले सही हो जाएंगे।
मसूड़ों में सूजन के घरेलू नुस्खे
- अरंडी के तेल में थोड़ा कपूर मिलाकर रोजाना सुबह-शाम मसूढ़ों की मालिश करनी चाहिए। जिससे आपके मसूढ़ों में आया सूजन हम हो सकता है।
- अपने मसूढों पर फिटकरी का पाउडर अच्छे से मले इससे आपके मसूढों के विकार दूर हो जाते हैं।
- साफ पानी में पर्याप्त मात्रा में नींबू का रस डालकर गरारे करने चाहिए। जिससे आपके मसूढ़ों की सूजन व दुर्गंध दोनों समाप्त हो जायेंगी।
पायरिया के घरेलू नुस्खे
- पायरिया के रोगी को सरसों के तेल में थोड़ा नमक मिलाकर अच्छे से मंजन करना चाहिए है।
- ब्रश करने के बाद राई के तेल में थोड़ा नमक मिलाकर अपनी उंगली से दांतों व मसूड़ों की अच्छे से मालिश करें।
- नींबू का रस मसूढ़ों पर अच्छे से मले। क्योंकि इससे आपका पायरिया के कारण निकलने वाला खून बंद हो जाता है।
दांत दर्द के घरेलू नुस्खे
- हल्दी की गांठ को भूनकर दर्द वाले दांत से चबाने से दांत दर्द मे काफी आराम मिलता है।
- दांतों में दर्द महसूस होने पर 3-4 ग्राम सोंठ पीसकर हल्के गुनगुने पानी के साथ फांक लें।
- यदि आपको दांत में कीड़ा लग गया हो तो तुलसी के रस में थोड़ा कपूर मिलाकर उसमें भीगी हुई रुई का फ़ोहा रखें, इससे आपका दांत दर्द तुरंत कम हो जाएगा।
गले के रोगों के घरेलू नुस्खे
गला बैठना के घरेलू नुस्खे
- अजवाइन और शक्कर को पानी में उबाल कर पीने से गला खुल जाता है।
- एक ग्लास गर्म पानी में 2 चम्मच शहद मिलाकर गरारा करने से आपका बैठा हुआ गला जल्दी ही ठीक हो जाता है।
- हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस एंव नमक मिलाकर गरारा करें। इससे आपका गला सही हो जाएगा।
टॉन्सिल के घरेलू नुस्खे
- केले के छिलके उतारकर अपने गले के ऊपर बांधें इससे आपको काफी फायदा होगा।
- सूखी हुई अंजीर को पानी में उबालकर उसे अच्छी तरह मसलें। फिर इसका लेप अपने गले पर करें। इस लेप से आपके गले के भीतर भी सूजन समाप्त हो जाएगी।
हिचकी के घरेलू नुस्खे
- नींबू एंव अदरक के रस में काली मिर्च मिलाकर चाटने से आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।
- एक गिलास हल्का गुनगुना पानी पीने से आपकी हिचकी दूर हो सकती है।
- सोंठ को पानी में घिसकर सूंघने से आपकी हिचकी तुरंत बंद हो सकती है।